52 दिन के रंगीले डकैत की दस्यू सुंदरी चंदा ने कहा कि वह पढऩा चाहती है

शिवपुरी। बीते वर्ष आंतक का पर्याय बन चुकी चंदन गडरिया गैंग की सबसे ताकतवर सदस्य चंदा गडरिया को पुलिस ने एक शॉर्ट एनकाउंटर में दबौच लिया था। उसके बाद से दस्यू सुंदरी चंदा गडरिया को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उक्त डकैत चंदा गडरिया को जेल भेज दिया था। 

जेल में बंद चंदा गडरिया के लगातार प्रेगनेंट होने की खबरे आने के बाद अब नई खबर कल आई जहां कल जेल का निरीक्षण करने पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य संध्या राय ने देखा कि जेल में एक 20 वर्षीय सुंदर लडकी है। इस लडकी को देख कर संध्या राय ने जेलर ओपी पाण्डेय से पूछा कि उक्त युवती किस अपराध में बंद है तो जेलर ने कहा कि यह कोई साधारण नहीं अपितु कहर बरसाने वाली चंदा है। 

जो बीते साल पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी। यह अपने प्रेमी चंदन के साथ जगंलों में उतरी थी और दस्यू सुदंरी के नाम से वि ख्यात रही। जब राज्य महिला आयोग की सदस्य ने चंदा से बातचीत की तो उसने कहा कि वह कक्षा आठ तक पढ़ी है और अब आगे पढऩा चाहती है। हांलाकि इस बात पर संध्या राय मौन रही। 

चंदा और चंदन की लव स्टोरी में खलनायक बने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने उक्त डकैत चंदन को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस दोनो की लव स्टोरी बीते वर्ष की सबसे फेमस लव स्टोरी रही थी। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!