पुलिस विभाग: SP ने की सर्जरी, 5 टीआई और 3 एसआई के तबादले

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने पुलिस व्यवस्था को सुचारू रखते हुए विभाग में बड़ा फैरबदल किया है। खबर आ रही है पुलिस की सर्जरी करते हुए एसपी शिवपुरी ने 5 टीआई सहित 3 एसआई के तबादले कर दिए है। 

जानकारी के अनुसार इस सर्जरी में बैराड़ टीआई धर्मेन्द्र सिंह यादव को पिछोर, टीआई संजीव तिवारी देहात थाना शिवपुरी को थाना प्रभारी करैरा बनाया गया है। इनकी जगह अभी हाल में श्योपुर जिले से पुलिस लाईन शिवुपरी में आए टीआई सतीश सिंह चौहान को देहात थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार टीआई ओमप्रकाश आर्य थाना प्रभारी करैरा को बैराड़ थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं उत्तम सिंह मंडेलिया को थाना प्रभारी पिछोर से लाईन भेजा गया है। 

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक पाण्डे ने एसआई कृपाल सिंह राठौड को यातायात से जे एस आई करैरा भेजा है। उपनिरीक्षक अजय सिंह गुर्जर को पुलिस लाईन से थाना प्रभारी सीहोर की कमान सौंपी है। वहीं सीहोर थाना प्रभारी उप निरीक्षक धर्मसिंह कुशवाह को सीहोर से थाना प्रभारी यातायात बनाया गया है। विदित हो कि पुलिस विभाग में बहुत समय बाद थाना प्रभारीयों में फेरबदल हुआ है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!