दिन दहाड़े मकान के ताले तोडक़र चोरी

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम खतौरा गांव में बीते रोज दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। इस मामले की शिकायत मकान मालिक ने थाने में की है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 357, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार यूनिस पुत्र जु मन खान निवासी खतौरा विगत 26 मार्च को अपनी पत्नि की अनुपस्थिति में बच्चों को घर छोडक़र दुकान पर आ गया था। इसी बीच बच्चे भी घर में ताला लगाकर खेत पर चले गए। जिसका फायदा चोरों ने उठाया और शाम करीब 3 बजे से 4 बजे की बीच चोरों ने मकान का ताला तोड़ दिया और वहां से सोने चांदी के आभूषण व 4 हजार रूपए चोरी कर लिए। शाम 4 बजे के बाद जब फरियादी के बच्चे खेत से वापस लौटे तो उन्हें मकान का मुख्य दरवाजा खुला हुआ मिला। 

जहां सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। तुरंत ही बच्चों ने इस बात की सूचना अपने पिता को दुकान पर जाकर दी बाद में फरियादी मौैके पर पहुंचा और घर की हालत देखकर थानेेे पहुंचा चोरी की शिकायत दर्ज करा दी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!