
जानकारी के अनुसार नीरज जाटव बस पर कंडक्टर है और सोमवार को ग्राम कैरूआ के बंटी रावत व हल्के रावत ने बस को रोका और नीरज से दो हजार रुपए मांगे, जब उसने पैसे नहीं दिए तो बटी व हल्के ने नीरज के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने हरिजन एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बताया गया है उक्त युवक रंगदारी दिखाकर बस चालकों को अक्सर परेशान किया करते है।