करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा थाना क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन जारी है और रेत का अवैध उत्खनन कर रहे ट्रेक्टर को जप्त डिप्टी रेंजर ग्यादीन पुत्र पंचम शर्मा ने अपने अमले के साथ जप्त किया तो ट्रैक्टर के साथ मौजूूूद आरोपी बल पूर्र्वक ट्रेक्टर को छुड़ा ले गए। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्र्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार कल वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि फतेहपुर गांव में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है और मौैके पर एक ट्रेक्टर ट्राली सहित मौजूद है। इस सूचना पर जब डिप्टी रेंजर ग्यादीन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें सूचना सत्य मिली।
ट्रेक्टर ट्राली में रेत भरी हुर्ई थी और आरोपियों के पास रेत उत्खनन के कोई वैधानिक कागजात नहीं थे। जब वन विभाग की टीम ने ट्रेक्टर को जप्त कर पंचनामा बनाना शुरू किया तो आरोपीगण हनीफ खांन, अमीर खांन, रियाज, बंशी ठाकुर निवासी करैरा बल पूर्र्वक ट्रेक्टर ट्राली को ले गए। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 353, 186, 341, और 34 का मामला दर्ज किया है।