शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम महोबा में बीते रोज एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही दो आरोपीयों ने उस समय रेप की घटना को अंजाम दे डाला जब वह अपने घर में टीवी देख रही थी। इस बात की शिकायत किशोरी ने अपने परिजनों से की। जहां परिजन युवती को लेकर करैरा थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रीति पुत्री महाबीर जाटव परिवर्तित नाम उम्र 15 वर्ष निवासी महोबा अपने घर में टीव्ही देख रही थी। तभी पडौस में रहने बाला सुनील जाटव आ गया और किशोरी को अपने साथ टीवी देखने की कहने लगा। जिस पर युवती नहीं गई तो युवक ने घर बालों के बुलाने की कहा। जिस पर किशोरी युवक के साथ उसके घर चली गई।
जैसे ही किशोरी घर में घुसी आरोपी ने घर की कुंदी लगा दी। घर में पहले से ही आरोपी भज्जी ठाकुर बैठा हुआ था। जिसने किशोरी को दबौच लिया। दोनो आरोपीयों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला। साथ ही इस मामले की शिकायत किसी से करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। इस बात की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भज्जी ठाकुर और सुनील जाटव निवासी महोवा के विरूद्ध धारा 376 डी, 342, 506 तथा 3 (5), 3(2)एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।