शिवपुरी। पानी सप्लाई को लेकर आज दो भाजपा पार्र्षद आमने सामने आ गए। भाजपा पार्र्षद सुरेन्द्र रजक अपने वार्ड के बोर की पार्ईप लार्ईन बढ़ाना चाह रहे थे, लेकिन पड़ौसी वार्ड की पार्षद श्रीमती अनीता भार्र्गव के पति पूर्र्व पार्र्षद अजय भार्र्गव ने आपत्ति खड़ी कर दी तब श्री रजक के समर्थन में भाजपा के पार्र्षद डॉ. विजय खन्ना, अभिषेक बट्टे, मनीष गर्र्ग मंजू, चंदू बंसल, हरिओम नरवरिया, गब्बर परिहार, पंकज महाराज सामने आए तब जाकर पार्षद सुरेन्द्र रजक को अपने वार्ड के बोर की पार्ईप लार्ईन बढ़ाने की अनुमति मिली।
हुआ यह कि वार्ड क्रमांक 26 में वोर सिद्धेश्वर मंदिर के पास लगा हुआ है। इस वार्ड के बोर से वार्ड क्रमांक 26 के अलावा वार्ड क्रमांक 27 को भी पानी सप्लाई होता है। वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद भाजपा नेता हरिओम नरवरिया है। श्री नरवरिया को पार्ईप लार्ईन बढ़ाने में कोर्ई दिक्कत नहीं है।
आज पार्ईप लार्ईन बढ़ाने के लिए जब वार्ड 26 के पार्षद सुरेन्द्र रजक सीएमओ के पास गए और उनसे कहा कि वह बोरों को जोडऩा चाहते हैं ताकि उन इलाकों में पेयजल पहुंच सके जहां पानी की सप्लार्ई नहीं हो रही, लेकिन वार्ड क्रमांक 28 के पार्र्षद पति अजय भार्र्गव ने आपत्ति खड़ी कर दी।
उनका कहना था कि मेरी पत्नि वार्ड 28 की पार्र्षद है, लेकिन मेरा निवास स्थान वार्ड 27 में है और पाईप लार्ईन जोड़ी गर्ई तो मेरे घर पर पानी की सप्लार्ई नहीं हो सकेगी। यह विवाद इतना गहराया कि सुरेन्द्र रजक के समर्थन में आधा दर्जन से अधिक भाजपा पार्र्षद सिद्धेश्वर मैदान में एकत्रित हो गए और उन्होंने मु य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार तथा उपयंत्री केएम गुप्ता पर पाईप लार्ईन बढ़ाने की अनुमति देने का दवाब बनाया।
उनका कहना था कि जब जिस वार्ड 27 में पेयजल सप्लार्ई वार्ड 26 के बोर से होती है उस वार्ड के पार्षद हरिओम नरवरिया को कोर्ई आपत्ति नहीं है तो पार्र्षद पति अजय भार्र्गव की आपत्ति का क्या अर्थ? इस तर्र्क से नगर पालिका अधिकारी सहमत हुए और पार्षद सुरेन्द्र रजक को पाईप लाईन बढ़ाने की अनुमति मिल गई, लेकिन इस घटनाक्रम से यह अवश्य जाहिर हो गया कि ग्रीष्म ऋतु आने के पूर्र्व ही पानी को लेकर मारामारी शुरू हो गर्ई है।