सब्जी लेने गए आरक्षक को सब्जी विक्रेताओ ने कूटा,मामला दर्ज

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए एक आरक्षक को सब्जी बिक्रेताओं ने जमकर कूट दिया। इस मामले की शिकायत कोतवाली में की जहां पुलिस मामले को दबाने का प्रयास करती रही और देर रात आरक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज शाम 4 वजे के लगभग देहात थाने में पदस्थ आरक्षक संतोष पुत्र शोभराम गोयल उम्र 27 साल सब्जी लेने गया हुआ थाा। तभी सब्जी लेने के बाद 100 रूपए देने को लेकर आरक्षक और सब्जी विक्रेता गोलू में विबाद हो गया। यह विबाद धीरे-धीरे बढने लगा। गोलू का आरोप था कि आरक्षक ने 100 रूपये नहीं दिए। वही आरक्षक पुलिसिया अंदाज दिखाते हुए रूपए देने की कहने लगा। 

जिसपर सब्जी मंडी में ही गोलू और उसके साथी अरमान खान और आशिक खान ने आरक्षक को जमकर कूट दिया। इस बात की शिकायत आरक्षक ने कोतवाली में की जहां पुलिस ने तीनों आरोपीयों को दबौचकर पहले तो शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। उसके बाद पुलिस इस मामले को छुपाने का प्रयास करने लगी और देर रात्रि तीनों आरोपीयों पर धारा 294,323,34 ता.हि. 3(2)5 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!