शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम खेरोना में रहने वाली एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थिति में कुएंं में गिरने से मौत हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किशोरी कुएं में गिरी कैसे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खेरोना निवासी पूजा पुत्री नथन लोधी उम्र 14 वर्ष बीते रोज अपने घर से खेत पर पापा को खाना देने की कह कर निकली लेकिन खाना लेकर नहीं पहुंची। परिजनों ने हर संभब जगह पर किशोरी की तलाकश की पर किशोरी कही नहीं मिली।
जब पूरे गांव ने एक जुट होकर देखा तो किशोरी पास ही एक कुएं में पडी हुई दिखाई दी। परिजनों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कुएं से किशोरी की लाश को निकलाकर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है