करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के टोड़ा गांव में सहकारी समिति के कार्र्यालय में घुसकर आरोपियों ने कागजात फाड़ दिए तथा फर्नीचर की तोड़ फोड़ की। आरोपियों के इस आक्रोश का कारण क्या था यह स्पष्ट नहीं हो सका, लेकिन पुलिस ने सहकारी समिति के पदाधिकारी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध शासकीय कार्र्य में बाधा पहुंचाने सहित कर्ई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार टोड़ा सहकारी समिति में जब पदाधिकारी अशोक पुत्र राजाराम श्रीधर निवासी नुना थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ जब कल बैठे हुए थे तो आरोपीगण धनीराम पाल, राजेश रनछोड़पाल से उनका किसी बात पर विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने रशीद बुक फाड़ दी और फर्र्नीचर की तोड़ फोड़ की।
यहीं नहीं दफ्तर में ताला बंद कर दिया। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध की धारा 353, 342, 186 , 332, 506 और 34 का मामला दर्ज कर लिया है