
जानकारी के अनुसार माधव जाटव पिता रामहेत जाटव उम्र 18 वर्ष निवासी पचीपुरा अपने गांव में राजेन्द्र यादव के खेत में थ्रेसर चला रहा था। तभी थे्रसर चलाते समय युवक के हाथ कड़ा पहना हुआ था। तभी थ्रेसर में कड़ा फंस जाने से युवक थ्रेसर में चला गया। इससे युवक के टुकड़े-टुकड़े हो गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।