
यह पूरा बाक्या हुआ कि शहर के कृष्ण पुरम कॉलोनी में निवासरत वृद्ध अजमेर रजक आज जनसुनवार्ई में अपने मीटर का कनेक्शन कट जाने के बाद भी लगातार मीटर आने की शिकायत लेकर आया। वृद्ध का आरोप था कि उसका मकान शहर के कृष्णपुरम में है। बीते दो साल पहले उसने मकान खाली करके अपने गांव में रहने लगा है। इस मकान को लेकर वृद्ध ने विद्युत विभाग को विद्युत का कनेक्शन काटने का आवेदन दे दिया।
उसके बाद भी कनेक्शन नहीं कटा और लगातार मीटर आ रहा है। इस बात को लेकर आज जनसुनवाई में पहुंचा और कहावतों में बाते करने लगा। जिसने जनसुनवाई में उपस्थिति पब्लिक को हसने को मजबूर कर दिया।