जनसुनवाई: साहब, जब भैस ही नहीं है तो घी कहा से आएगा

शिवपुरी। आज शहर के मानस भबन में चल रही जनसुनवाई में एक वृद्ध के कहावत ने उस समय पूरी पब्लिक को हंसने को मजबूर कर दिया। जब वृद्ध ने जनसुनवाई में कलेक्टर ओपी श्रीवास्तब से कहा कि सहाब! जब भेंस ही नहीं है तो घी कहा से आऐंगा। 

यह पूरा बाक्या हुआ कि शहर के कृष्ण पुरम कॉलोनी में निवासरत वृद्ध अजमेर रजक आज जनसुनवार्ई में अपने मीटर का कनेक्शन कट जाने के बाद भी लगातार मीटर आने की शिकायत लेकर आया। वृद्ध का आरोप था कि उसका मकान शहर के कृष्णपुरम में है। बीते दो साल पहले उसने मकान खाली करके अपने गांव में रहने लगा है। इस मकान को लेकर वृद्ध ने विद्युत विभाग को विद्युत का कनेक्शन काटने का आवेदन दे दिया। 

उसके बाद भी कनेक्शन नहीं कटा और लगातार मीटर आ रहा है। इस बात को लेकर आज जनसुनवाई में पहुंचा और कहावतों में बाते करने लगा। जिसने जनसुनवाई में उपस्थिति पब्लिक को हसने को मजबूर कर दिया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!