पुरानी रंजिश के चलते दो गुट भिड़े,बलवा कायम

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकबासा चौकी क्षेत्र के ग्राम खरई में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में भिंडत हो गई। इस विवाद में दोनो पक्षों में जमकर लाठी फरसे चले। जिसमें दोनो पक्षों के एक दर्जन के लगभग लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार बीते रोज ओमप्रकाश पुत्र लालचंद जाटव उम्र 65 वर्ष गांव के ही रामप्रसाद पुत्र भूरा जाटव से विबाद हो गया। यह विबाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिससे दोनो पक्षों एक दर्जन युवक घायल हो गये। 

पुलिस ने फरियादी ओमकार की रिपोर्ट पर आरोपी रामप्रसाद, बलदेवा, हरिवीर जातिगण जाटव, मनोज, रामवीर, काशी, जगदीश, अमरलाल निवासी खरई के खिलाफ धारा 147,294,323,341,506बी, 336 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

वही दूसरे पक्ष में राप्रसाद की रिपोर्ट पर आरोपी ओमकइया, जयभगवान, सुन्दरलाल, मनसिगा, रमेश, दिमनी जाति जाटव के खिलाफ धारा 147,294,323,506बी, 336 ता.हि. के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!