
जानकारी के अनुसार राकेश पुरी गोस्वामी और कल्याण पुरी गोस्वामी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते आज भतीजे राकेश पुरी गोस्वामी ने अपने ही चाचा कल्याण पुरी गोस्वामी के खेत में रखी 6 बीघा के चने के खलियान में आग लगा दी।
जिससे लगभग 25 क्विंटल चने की फसल जलकर खाक हो गई इस बात की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भतीजे राकेश पुरी के खिलाफ 435 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी भतीजा फ़िलहाल फरार बताया गया है।