अध्यापक और शिक्षकों को होगा मिलन, मुख्य अतिथि होगें सांसद सिंधिया

शिवपुरी। अध्यापकों एवं शिक्षकों का मिलन समारोह शिवपुरी में पहली बार आयोजित होने जा रहा है जिसकी तैयारियों में अध्यापक बंधु जुट गये हैं। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में शिक्षक राजेन्द्र पिपलौदा एवं धर्मेन्द्र रघुवंशीने संयुक्त रूप से बताया कि 09 अप्रैल को अध्यापक एवं शिक्षको का होली मिलन समारोह ऋषि मैरिज गार्डन में भव्यता से आयोजित होगा। 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सिरकत करेंगे। आगे की जानकारी में अरविन्द सरैया एवं रामकृष्ण रघुवंशी, मनमोहन जाटव ने बताया कि मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर संगठन के पदाधिकारी हर व्लॉक में सतत्रूप से दस्तक दे रहे हैं। 

कर्मचारी संघ सभी बिकास खण्डों से अध्यापक एवं  शिक्षकों को एकत्रित करने के लिये संकल्पित हैं। जिसके लिये उनके द्वारा भरसक प्रयास जारी हैं। अध्यापक एवं शिक्षक संघ के पदाधिकारी धर्मेन्द्र जैन, रषीद खां साबिर एवं सुशील अग्रवाल ने वताया कि मिलन समारोह के अवसर पर मु य अतिथि अध्यापकों एवं शिक्षकों की समस्याओं से सीधे सीधे रूवरू होंगे। 

अध्यापक-शिक्षक मिलन समारोह में अधिक से अधिक सं या में कर्मचारियों से पहुॅचने की अपील की गई है अपील करने वालों में बंदना शर्मा, स्नेह रघुवंशी, रोहिणी अवस्थी, महेश शर्मा, सिरसौद, संजय भार्गव, मनमोहन जाटव, उमेश करारे, सुनील वर्मा, इरशाद खांन, नारायण कोली, मनीष वैरागी, अखिलेश गुप्ता, राजेश चौरसिया, अमित गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, प्रतिभा गंधर्व, बीना गोलिया,रिजबाना खां, आाशा सिंह, महेश भार्गव, राजेन्द्र जैन, कल्याण वर्मा, भूपेन्द्र रघुवंशी, राजू शर्मा, महावीर मुदगल, दिलीप त्रिवेदी, विपिन पचौरी आदि है।