
यशोधरा राजे ने दोशियान कंपनी के मैनेजर मिश्रा को यह भी निर्देश दिया कि वह सिंध का पानी शिवपुरी आने तक शिवपुरी में रहकर कैंप करें। बैठक में कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, दोशियान कंपनी के श्री मिश्रा सहित पीएचर्ई और नगर पालिका के अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक सिंध जलावर्धन योजना की समीक्षा बैठक हर माह होती थी, लेकिन अब यह बैठक प्रति दस दिन में होगी। बैठक में यह भी बताया गया कि सिंध जलावर्धन योजना के पंप गाजियाबाद से आ चुके हैं और अब इन्हें शीघ्र ही इन स्टाल करने की कार्रवार्ई की जाएगी। बैठक में एनएचआर्ई और नगर पालिका के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया गया है।