
जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी निवासी छोटू अली व उसका मित्र राजा अपनी अपने सेठ की प्लेटीना मोटरसाइकिल से नोनकोलू की पुलिया से मुक्तिधाम वाले रास्ते पर जा रहे थे।
तभी सामने से आ रहे पानी के टेंकर क्रमांक एचआर 55 एच 1106 के चालक ने तेजी और लापरवाही से टेंकर चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक छोटू अली घटना स्थल पर ही मौत हो गर्ई वहीं उसका मित्र राजअली गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्र्ती कराया गया है।