
वहीं ब्रह्मनांद भी किया गया। प्रात: 6:35 मिनिट पर स्थानीय मंडली द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। जिन्हें सुनकर श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए। इस अवसर पर कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, एसडीएम रूपेश उपाध्याय, तहसीलदार नवनीत शर्र्मा सहित संघ और भाजपा सहित भारत विकास परिषद और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया।
आज गीतांजलि देंगी मयूर नृत्य की प्रस्तुति, होगी होली
दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या शिवपुरी उत्सव का आगाज आज 29 मार्च से स्थानीय पोलोग्राउण्ड में जिला कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव करेंगे। जहां मथुरा की सुश्री गीताजलि शर्मा होली फाग और मयूर नृत्य की शानदार प्रस्तुति देंगी वहीं श्रीराम कथा अनुगान कथक नृत्य शैली सुश्री प्रतिभा रघुवंशी उज्जैन की प्रस्तुतियां भी उक्त समारोह में दी जायेंगी। कल शिवपुरी उत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध गायका अल्का याज्ञनिक प्रस्तुतियां देंगी।