
जानकारी के अनुसार आज फिजीकल पुलिस को सूचना मिली की करबला के पास पंचबटी मंदिर के नीचे जंगल में एक पेड़ पर एक युवक की लाश लटक रही है। जिसपर फिजीकल चौकी प्रभारी विकाश यादव मय दल के पहुंचे और लाश को नीचे उतारा। यह लाश लगभग तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। इसमें से बदवू आ रही है। इस युवक की जेव में भी कुछ रखा हुआ है जो पीएम होने के बाद पुलिस ऑपन करेंगी। फिलहाल लाश की शिनाक्त नहीं हो पाई है।