खुला खत: डीईओ स्कूलों की जानकारी सार्वजनिक करें- बाल कल्याण आयोग

शिवपुरी। आज शहर में संचालित बाल कल्याण समिति ने शिवपुरी डीईओं को एक पत्र जारी किया है इस पत्र में सीडब्ल्यूसी ने डीईओं से भ्रामक जानकारी देने वाले स्कूलों की जानकारी को स्पष्ट करने की मांग की है। 

आज जारी पत्र में बाल कल्याण समिति के जिनेन्द्र जैन ने बताया है कि जिले में विभागीय मान्यता प्राप्त संचालित प्रायवेट स्कूलों की सूची डीईओ कार्यालय जारी करें। साथ साथ यह भी स्पष्ट करें कि किस स्कूल को किस क्लास तक की मान्यता प्राप्त है वही कितने और किन-किन स्कूलों के पास सीवीएसई और आईसीएसई की मान्यता प्राप्त है। 

सीडब्ल्यूसी ने यह जानकारी सात दिवस में देने की कहा है। साथ ही कहा है कि डीईओ इस जानकारी को समाचार पत्रों के माध्यम से पब्लिक में पहुंचाए। जिससे छात्र और पालक भ्रमित न हो। 

विदित हो कि उक्त मामले को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। उसके बाद शहर में संचालित स्कूल संचालकों में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई थी। शहर में कई शिक्षा संस्थान तो ऐसे संचालित है जिनपर कोई भी मान्यता नहीं है और वह कक्षा 12 तक के छात्रों का एडमीशन ले रहे है।