पानी के टेंकर ने बुआ-भतीजे को उडाया,दोनो घायल

पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में आज दोपहर के समय एक पानी के टेंकर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार बुआ भतीजे में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार शिवम लोधी पुत्र महेन्द्र लोधी उम्र 18 वर्ष निवासी लबेड़ा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमजी 4605 पर अपनी बुआ सरोज लोधी पत्नी लक्ष्मण सिंह लोधी निवासी पुरैनी को बैठाकर लबेड़ा से पिछोर आ रहा था। तभी पिछोर में डांग बंगला चौराहे पर एक पानी के टेंकर चालक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे दोनों बुआ- भतीजे घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु पिछोर अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवम के हाथ में 10 टांगे आए हैं जबकि सिर में भी चोट आई है जबकि बुआ के हाथ-पैर में चोटें आईं हैं। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!