निर्झर महोत्सव: कल से होगा प्रारंभ, गीतांजली शर्मा सहित अल्का याग्निक देंगी प्रस्तुति

शिवपुरी। बीते रोज  28 मार्च से जिला पर्यटन संवर्धन परिषद शिवपुरी के सहयोग से संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा नृत्य एवं सुगम संगीत पर केन्द्रित दो दिवसीय शिवपुरी उत्सव का आयोजन 29 मार्च से शुरू किया जाएगा। उत्सव का शुभारंभ 29 मार्च को प्रात: 05.45 बजे भदैयाकुण्ड पर भगवान भास्कर को अर्घ देकर नव स वतसर का सामूहिक अभिनंदन किया जाएगा। इस मौके पर सुमधुर सांस्कृतिक गायन एवं सभा का आयोजन होगा। खेल एवं युवा कल्याण धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी दो दिवसीय शिवपुरी उत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

कलेक्टर एवं जिला पर्यटन संवर्धन परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय शिवपुरी उत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि दो दिवसीय उत्सव में अधिक से अधिक सं या में उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें। 

शिवपुरी उत्सव के तहत 29 मार्च को सांय 07 बजे से पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सुश्री प्रतिभा रघुवंशी उज्जैन द्वारा रामकथा अनुगान कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। जबकि प्रसिद्ध नृत्यांगना गीतांजली शर्मा द्वारा राधाकृष्ण की होली, फाग और मयूर नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 

गीतांजली शर्मा नाजनीन-ए-ताज, यशभारती की विजेता है। इनके द्वारा देश के प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी है। शिवपुरी उत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के दूसरे दिन पांच फिल्म फेयर एवं दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार तथा 20 हजार से अधिक गीत गाने वाली सुप्रसिद्ध पाŸव गायिका अल्का याग्निक द्वारा फिल्मी गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां देंगी। 

वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नगर पालिका परिषद प्रांगण एवं तात्याटोपे पार्क में होगी
जिला पर्यटन संवर्धन परिषद शिवपुरी के नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी श्री रूपेश उपाध्याय ने बताया कि शिवपुरी उत्सव का दो दिवसीय आयोजन पोलोग्राउण्ड पर होगा। उत्सव स्थल पर पत्रकार दीर्घा, विशिष्ठ अतिथि दीर्घा एवं अतिथि दीर्घा में प्रवेश के लिए आमंत्रण पत्र साथ मे लाना होगा।

उन्होंने बताया कि उत्सव स्थल तक आने के लिए प्रवेश दो मार्गों से होगा। पोलोग्राउण्ड के तात्याटोपे स्मारक गेट से जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं आमजन प्रवेश कर सकेंगे। जबकि टाउनहॉल प्रवेश द्वार से विशिष्ठ अतिथि, अधिकारीगण एवं आमंत्रितगण प्रवेश करेंगे। दोनो ही प्रवेश गेटो पर पृथक-पृथक पार्किंग की व्यवस्था की गई है। तात्याटोपे स्मारक गेट से आने वाले वाहन तात्याटोपे पार्क में वाहन पार्क कर सकेंगे। 

जबकि टाउन हॉल से प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नगर पालिका परिषद शिवपुरी के प्रांगण में की गई है। दो दिवसीय शिवपुरी उत्सव के आयोजन को मद्देनजर रखते हुए 29 एवं 30 मार्च को कलेक्ट्रेट के सामने वाली सडक़ पर शाम 06 बजे के पश्चात आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।