पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम राजा महादेव में गांव के दबंग जाटव परिवार ने एक आदिवासी महिला के घर में घुस कर गालीगलौैंच की औैर उसकी झोंपड़ी में आग लगा दी। इस घटना में पीडि़ता के घर में रखी एक बार्ईक पानी पंप व कपड़े औैर अनाज जलकर नष्ट हो गया। घटना की शिकायत पीडि़ता ने थाने पहुंचकर की जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 436, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता अवध बाई पत्नि दौलत आदिवासी विगत तीन मार्च की रात्रि अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली थी और उसका पति बाहर गया हुआ था। तभी आरोपी नंदू पुत्र किशनलाल जाटव, हर प्रसाद जाटव निवासीगण राजामहादेव और राजू जाटव निवासी बरबटपुरा वहां पहुंचे और पीडि़ता को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दी। पीडि़ता ने जब आरोपियों को ऐसा करने से रोका तो तीनों ने मिलकर उसकी झोंपड़ी पर मिट्टी का तेल छिडक़ दिया और उसमें आग लगा दी। इस घटना में झोंपड़ी में रखा उसका कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रूपए बतार्ई जा रही है।