शिवपुरी। जिले के भौैंती थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौनिया के जंगल में कल एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गर्ई। बाद में गाव के लोगों से पूछताछ में पता लगा कि ग्राम सलैया का रहने वाला रामस्वरूप पुत्र जाहर सिंह लोधी पिछले तीन माह से गायब है। जिसका शव 15 दिन पूर्र्व गांव के एक युवक बल्लू पंडित ने जंगल में पड़ा देखा था और उसकी सूचना उसने मृतक के चचिया ससुर, राम प्रसाद लोधी को दी थी। लेकिन पुलिस के भय के कारण उसने किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताया। हालांकि पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया हैै और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामस्वरूप लोधी नशे का आदि होने के कारण अपना घर छोडक़र ससुराल में निवास कर रहा था, लेकिन पिछले तीन माह से वह घर से अचानक गायब हो गया। जिसकी काफी तलाश की गर्ई, लेकिन उसका कोर्ई सुराग नहीं लगा और 15 दिन पूर्व ग्राम पिपरौनिया में रहने वाले बल्लू पंडित नामक युवक ने रामस्वरूप का शव जंगल में पड़ा देखा।
जिसकी जानकारी उसने रामस्वरूप के चचिया ससुर रामप्रसाद को दी। लेकिन रामप्रसाद ने उक्त घटना से किसी को भी अवगत नहीं कराया और कल रामप्रसाद ने रामस्वरूप की मौैत की खबर उसके भार्ई कमल सिंह को दी जिसमें तुरंत ही पुलिस को यह बात बतार्ई। जिस पर पुलिस बल्लू पंडित और उसके ससुराली जनों को लेकर मौके पर पहुंची जहां कुछ हड्डियां पड़ी हुई थी। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया और मर्र्ग कायम कर लिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उक्त कंकाल रामस्वरूप का ही है या किसी और का।