भाविप की तेग बहादुर शाखा ने तिलक लगाकर दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

शिवपुरी। हिन्दू नव संवत्सर गुड़ी पड़वा पर्र्व कल 29 मार्र्च को मनाया जाएगा। इस दौरान शहर भर में केसरिया चंद से तिलक लगाकर और हाथ में कलावा बांधकर नव वर्र्ष की शुभकामनायें दी।  हिन्दू पंचाग के अनुसार नववर्ष का प्रारंभ गुड़ी पड़वा से होता है। इस दिन से मौसम में बदलाव के साथ ही शासकीय और अर्धशासकीय के वित्तीय वर्ष का लेखा जोखा पूर्ण किया जाता है और नव वर्ष में प्रवेश किया जाता है। वसंत ऋतु के प्रारंभ होने पर पेड़ों में नई पत्तियों का आगमन होता है और जल वायु में परिर्वतन दिखाई देता है। कल नवसंवत्सर शहर भर में बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस दिन कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। 

नव वर्ष उत्सब को धूमधाम से मनाते हुए आज भारत विकाश परिषद की तेग बहादुर शाखा ने नव वर्ष का स्बागत धूमधाम से करते हुए आज गुरूद्वारा चौक पर राहगीरों के तिलक लगाकर की। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!