जन जागरण कार्यक्रम: कचरा, पन्नी बीनने बाले बच्चों को लेकर चल रहा है यह कार्यक्रम

शिवपुरी। अनाथ, बेघर, कचरा, पन्नी, बीनने बालो बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे हेतु आज जिले भर में जन जागरण कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें शहर के मदकपुरा लुधवली और जनपद  शिक्षा केंद्र कोलारस द्वारा ग्राम पंचायत पड़ोदा मैं जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन शिक्षा केंद्र द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए मदकपुरा (लुधावली) बस्ती में आयोजित जन जागरण अभियान कार्यक्रम में विशेष आतिथ्य प्रदान किये जाने पर बीआरसीसी अंगद तोमर व उनके शिक्षा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। 

इस कार्यक्रम में मानव अधिकार आयोग के सदस्य मुख्य अतिथि आलोक इन्दोरिया, अध्यक्षता डॉ शेलेन्द्र गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि डाइट प्राचार्य राजेश चौहान, सतेंद्र सेंगर, साथी राजू ग्वाल ,नीरज ,लोकेंद्र ,गौरव  ,लोकेश उपस्थिति रहे वही पडौदा में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीरसीसी कोलारस धूमन सिंह गोलिया, बीएसी दामोदर वर्मा थे। कार्यक्रम का शुभार भ बीआरसीसी ने माँ सरस्वती के चित्र पर मल्ल्यार्पन कर दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद ग्राम मैं जन जागरण रैली निकाली।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीआरसीसी गोलिया ने कहा शासन द्वारा चलाये जा रहे जन जागरण कार्यक्रम का उद्देश्य गांव का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से ना छूटे, हर बच्चा स्कूल आए, इस कार्यक्रम को सफल बनाने ग्राम बसियों का प्रमुख योगदान हैं। 

बे प्रेरक बन बढ चढक़र भागीदारी करें। इस मौके पर बीएसी दामोदार वर्मा ने भी अपने विचार ग्राम बासियों के आगे व्यक्त किए। इस मौके पर सीएसी देवेन्द्र शर्मा , मुकेश आचार्य, रीना शर्मा, आराधना सिंह, रामकिशन रावत, मान सिंह जगजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह राजावत, शिवचरण आर्य, भूमिका राजावत, प्राची, मनीषा, सत्येंद्र राजावत, नीरज चिडार, काजल राजाबत सहित बड़ी संख्या मै ग्राम वासी उपस्थित थे ।