
जानकारी के अनुसार रविन्द्र पुत्र इमरत लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी नांद के बड़े भाई का फलदान कार्यक्रम था और इस दौरान घर पर लाइट नहीं आ रही थी इसी के चलते रविन्द्र बीती रात्रि खंबे पर चढक़र लाइट सही कर रहा था इसी दौरान उसे करंट लग गया और जिससे उसकी मौत हो गई। रविन्द्र की मौत के बाद की खबर मिलते ही वहां खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।