
जानकारी के अनुसार ग्राम डुमघना निवासी किसान भोला परिहार बटिया से आदिवासी की जमीन पर खेती करता है मंगलवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे अचानक 11 केवी विधुत लाइन का तार टूटकर किसान के खेत में गिर गया जिससे उसके खेत में अचानक आग लग गई। आग लगने से 2 बीघा खेत में खड़ी फसल कीमत लगभग 30-35 हजार रुपए की गेंहू की फसल जल कर खाक हो गई।
आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दिए जाने के बाद भी नगर पंचायत करैरा का अग्निशमन वाहन आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंचा ज्यादा समय लगता देख वाहन के नही आने पर गांव वालों ने मिलकर खुद आग बुझाई वही डुमघना गांव में महिला पटवारी श्रीमती आरती मिहोरिया पदस्थ है आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा इनको भी दी गई थी लेकिन नुकसानी पंचनामा बनाने वह मौके पर नहीं पहुंची बल्कि उनके पति भरत मिहोरिया जो शासकीय शिक्षक एवं (सीएसी) है वह जरूर गांव में आकर जली हई फसल की तस्वीरें लेकर पंचनामा बनाते नजर आये।