
इस महापंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर जैसे दहेज प्रथा मृत्यु भोज शराबखोरी शिक्षा आदि कुर्तियों पर व्यापक चर्चा की जाएगी इन कृतियों से लडऩे और इन को मिटाने का वीड़ा किरार धाकड़ छत्रिय हितकारणी सभा बैराड़ ने उठाया सबसे पहले किरार धाकड़ छत्रिय हितकारणी सभा बैराड़ ने सदियों से चली आ रही मृत्युभोज जैसी कुरीतियों से लडऩे का सभा के सदस्यों ने एकजुट होकर मृत्युभोज को बंद करने की शुरुआत गाव जोराई ग्राम गाजीगढ़,धीगपुर, देवरीकला, रामपुरा,मेहरा,दांगबर्वे,अहिल्यापुर,आमतला दुल्हारा, सहित पौहरी,तहसील के कई गांव में मृत्यु भोज बंद करा कर एक अनूठी मिसाल पेश की।
समाज के विकास हेतु किरार समाज के सभी लोगों ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करते हुए समाज की कुर्तियों को मिटाते हुए सबसे पहले जोराई ग्राम के अपरवल धाकड़ ने अपनी माता जी का खर्च न करने का समाज के विकास हेतु समाज हित में निर्णय लिया।
जो कि पूरे समाज के लिए मिसाल बने इसके बाद गाजीगढ़ में बालूराम धाकड़ ने अपनी पत्नी जोराई में उ मीद धाकड़ की माताजी धींगपुर में विजय धाकड़ की माताजी देवरीकला में गजाधर के पिताजी ग्राम वर्वे में ग्राम आमतला में नाथूराम की पत्नी ग्राम रामपुरा जरिया मैं रामस्वरूप की माताजी ग्राम अल्लाहपुर में हरि सिंह के पिताजी ग्राम दुलारा में सोनेराम धाकड़ की माता जी एवं ग्राम परीक्षा सहित आदि ग्रामों के लोगों ने समाज हित में खर्च मृत्यु भोज पर होने वाले लाखों रुपए की फिजूल खर्चो को रोकने एवं इस रूपयो को समाज हित में अपने बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर खर्च करने का निर्णय लिया।
जो समाज के लिए एक अनूठी मिसाल बना ग्राम नदौरा में शिवचरण धाकड़ रामगोपाल बर्मा भगत जी ने अपनी मां का खर्च ना करने का निर्णय लेते हुए 21000 हजार रुपैया बैराड़ धर्मशाला निर्माण हेतु अपने स्वर्गवासी मां के नाम से दान दिया जो प्रत्येक समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण बने किरार धाकड़ हितकारणी सभा बैराड़ ने जो बीड़ा उठाया।
लहर बन के पोहरी शिवपुरी कोलारस क्षेत्र तक पहुंची इन सभी क्षेत्रों के अलावा दूर-दूर तक किरार हितकारिणी सभा बैराड़ के कार्यों की प्रशंसा दूर-दूर तक फैले गई और समाज के विकास की धारा में कई संगठन सक्रिय होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को लेकर ग्राम दुलारा के शिव मंदिर पर एक विशाल महापंचायत का आयोजन बैराड़ पोहरी शिवपुरी के समाज बंधुओं द्वारा किया जा रहा है इस महापंचायत में मृत्यु भोज को बंद कराने में जिन परिवारों ने महती भूमिका निभाई है उन परिवारों को स मानित किया जाएगा।
किरार हितकारिणी सभा के उन सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा जिन्होंने घर घर जाकर मृत्यु भोज को बंद करवाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया इस महापंचायत में समाज में शराब से बर्बाद होती नई पीढ़ी को कैसे बचाया जाए तथा समाज की प्रतिभाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस बात पर व्यक्त चर्चा सभी समाज बंधुओं से की जाएगी समाज के सभी वरिष्ठ एवं स मानीय बंधु कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने विचारों से समस्त किरार समाज को लाभवित किया जाएगा। किरार धाकड़ छत्रिय हितकारणी सभा के विकासशील होने का इस महापंचायत को लेकर भारी उत्साह समाज में है।
ग्रामीण क्षेत्रो में बैनर, होर्डिंग, पोस्टर के साथ साथ भारी प्रचार किया जा रहा है। और मीडिया प्रभारी माखन सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि जो व्यवस्था महापंचायत की जा रही है ऐसी कभी आज तक नहीं की गई, न कभी आगे ऐसी होगी। शिव मंदिर पर हजारों समाज बंधुओं के जयकारे से गूंजेगा। समाज के लोगों ने समाज बंधुओं से अनुरोध किया है कि इस ऐतिहासिक स मेलन में भागीदार बनें।