इंजीनियर की टीम बच्चों को दे रही है नई दिशा, स्कूल में बनवाई सोलर कार

शिवपुरी। गीता पब्लिक स्कूल के 5 इंजीनियर व 15 पीजीटी की टीम मिलकर विद्यार्थियों को क्रिएटिव व साइंटिफिक तरह से काम करने की ट्रेनिंग दे रही है स्कूल मैनेजमेंट द्वारा सभी स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल ओरिएंटेड स्टडी प्राथमिकता से कराए जाने का आदेश हैं   इसी क्रम में जीपीएस के छात्रों ने बनाया सोलर वेहिकल बनाया है

रोजमर्रा की जिंदगी में जहां हमें इंधन का कमी का सामना करना पड़ रहा है वही गीता पब्लिक स्कूल के 10जी बइेम सेक्शन बी के छात्र अमित रघुवंशी विकास यादव विराट सिंह प्रांजल गोयल निखिल ओझा प्रीति रावत संस्कृति गुप्ता सृष्टि गुप्ता आयुषी राहुरीकर और पूरी कक्षा ने मिलकर इस इंधन की कमी से बचने का उपाय निकाला है

इन्होंने सोलर कार बनाई है चौकी सूर्य ऊर्जा से चलती है इस कार में उन्होंने सोलर पैनल का उपयोग किया है जो कि जबलपुर से मंगाया हुआ है और साथ ही डीसी गैर मोटर का उपयोग किया है जोकि ग्वालियर से मंगवाई हुई है यह एक हाइब्रिड मॉडल है जो कि दिन में सूर्य ऊर्जा से चलता है और साथ ही बैटरी चार्ज करता है जोकि रात के समय गाड़ी को चलाने में काम आती है। 
हमारे चैनल redcircle पर वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 
या फिर youtube.com/redcircle पर जाएं | https://youtu.be/pvp0e9FRrlc