
फलस्वरूप 01 फरवरी को उन्ही गड्ढों के चक्कर में 03 लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है। इसकी जि मेदारी टोल-टैक्स बेरियर वाले की है। विधायक द्वारा कलैक्टर को पूरी वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए 14 बिन्दु का पत्र सोंपा है।
पत्र में उल्लेख किया है कि इस संबंध में तत्काल कार्यवाही नही हुई तो जनता को उस कंपनी के टोल-टैक्स को जब तक रोड नही बन जाती है, जब तक टोल रहित कराने के लिए जनता आंदोलन के मूड में है। विधायक ने इस संबंध में गत दिवस मध्यप्रदेष रोड डबलपमेंट कॉर्पोंरेषन भोपाल के चीफ इंजीनियर से भी बात की।
लेकिन स्थानीय विभाग के अधिकारियों के टोल कंपनी से मिलीभगत के कारण कंपनी जनता से जबरन टोल बसूली कर रही है। यह बर्दाष्त नही किया जावेगा। यह चेतावनी विधायक द्वारा विभागीय अधिकारियों को दी है।