शहर पर माहू का अटैक, लोगों का निकलना हुआ दूभर

शिवपुरी। शहर की खुदी पड़ी सडक़ो से परेशान राहगीरों को अब नहीं परेशानी माहू परेशान करने लगा है। महू के चलते लोगो का घर के बाहर निकलना दूभर को गया है।

इस माहू के अटैक के चलते कोचिंग जाने बाले छात्र-छात्राओ को चश्मे का सहारा लेना पड़ रहा है। चश्मे की मांग शहर में बड़ गई है। वाहन चालक बिना चेहरे को ढके और नग्न आंखों के नहीं चल पा रहे हैं। वहीं पैदल चलने वालों को भी माहू से बचने के उपाय करने पड़ रहे हैं। सुबह से ही माहू का प्रकोप शुरू हो जाता है। जो देर शाम तक चलता है। जैसे ही सूर्र्य ढलता है तब जाकर लोगों को राहत मिलती है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!