मामूली विवाद के चलते दो पक्ष भिंडे, क्रॉस मामला दर्ज

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कांकर में बीते रोज दो पक्षों में मामूली विवाद  हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। जहां पुलिस ने क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिए। 

जानकारी के अनुसार रामलखन पुत्र बादाम आदिवासी और बलबीर पुत्र नक्टू आदिवासी के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में उलझ गए और मारपीट शुरू हो गई। कई लोगों ने दोनों को बीच बचाव कर हटाया।

बाद में दोनों थाने पहुंचे जहां रामलखन ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने बलबीर आदिवासी निवासी कांकर के खिलाफ 323, 294, 506 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं बलबीर की फरियाद पर से रामलखन आदिवासी के खिलाफ धारा 323, 294, आईपीसी का मामला पंजीबद्ध कर लिया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!