
जानकारी के अनुसार मृतक पहाड़ सिंह पुत्र सुगर सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दबरा 15 जनवरी को खेत में पानी देने की कहकर घर से निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा तो कल उसका भार्ई मंगल सिंह लोधी उसकी तलाश में निकल गया जब उसने खेत में जाकर देखा तो कुए में पहाड़ सिंह की लाश उतरा रही थी।
तुरंत ही उसने घटना की सूचना कोटवार हुकुम सिंह को दी। जिसने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुची और शव को कुए से बाहर निकालकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।