
जानकारी के अनुसार दिनारा थाना पुलिस को रात्रि में लगभग 1 वजे राहगीरों से सूचना मिली की हाईवे पर विजयराम कुशवाह निवासी आवास की रोड़ पर लाश पड़ी हुई है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुॅची और लाश का उठवाकर पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
बताया गया है मृतक विजयराम कुशवाह शराब पीने का आदि था और घटना से पहले भी वह एक ठावे पर शराब पीकर घर की ओर निकला था। और किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इस मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।