जिला चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं और आईसीयू में तालाबंदी को लेकर कांग्रेस देगी ज्ञापन

शिवपुरी। मध्यप्रदेश सरकार की उदासीनता से शिवपुरी शहर की जनता हर क्षेत्र में अव्यवस्थाएं झेल रही है। शिवपुरी जिला अस्पताल जो शिवपुरी जिले का एक मात्र जिला अस्पताल है, जहां पूरे जिले के मरीजों को इलाज कराने हेतु आना पड़ता है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार की उदासीनता शिवपुरी शहर के प्रति अनदेखी से शिवपुरी का अस्पताल बंद होने के कगार पर पहुंचता जा रहा है। 

शिवपुरी के मेडिकल स्पेस्लिस्टों द्वारा वीआरएस के आवेदन देने के कारण शिवपुरी अस्पताल के आईसीयू में तालाबंदी हो गई है। शासन ने अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाया है। शासन की इसी उदासीनता को लेकर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा  24 जनवरी मंगलवार को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस द्वारा कलैक्टर शिवपुरी को मु यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया जावेगा। 

इस आशय की जानकारी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरिओम राठौर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी। समस्त कांग्रेस पदाधिकारी एवं मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों के उपस्थित होने का अनुरोध किया है।