
लगभग डेढ़ लाख कूपनों में से विजेता कूपन मंगलम के उपाध्यक्ष अशोक कोचेटा ने आंख पर पट्टी बांधकर निकाला। इस प्रतियोगिता में इसके अलावा तीन एलर्ईडी, दो फ्रिज, दो वॉशिंग मशीन, मोबाईल फोन सहित कुल साढे तीन लाख रूपए कीमत के 618 पुरूस्कार विजेताओं को दिए गए।