लकी ड्रा: नरवर के जयप्रकाश को मिली बाईक

शिवपुरी। शिवपुरी और श्योपुर के चुनिंदा 22 वितरकों द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल की ईनामी प्रतियोगिता में नरवर के जयप्रकाश ओझा को प्रथम पुरूस्कार के रूप में मोटरसाइकिल मिली है। 

लगभग डेढ़ लाख कूपनों में से विजेता कूपन मंगलम के उपाध्यक्ष अशोक कोचेटा ने आंख पर पट्टी बांधकर निकाला। इस प्रतियोगिता में इसके अलावा तीन एलर्ईडी, दो फ्रिज, दो वॉशिंग मशीन, मोबाईल फोन सहित कुल साढे तीन लाख रूपए कीमत के 618 पुरूस्कार विजेताओं को दिए गए। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!