शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ डामरौन में विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल की दुकान का ताला तोडक़र दुकान में रखे 10 मोबाइल सहित नगदी चोरी कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रोहित पुत्र द्वारिकाप्रसाद निवासी महुआ डामरौन की दुकान का रविवार की देर शाम अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ दिया और दुकान में रखे 10 मोबाइल और 10 हजार रुपये नगदी चोरी कर ले गए।
सोमवार को जब रोहित अपनी दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ। पीडि़त दुकानदार ने सोमवार को भौंती थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत पंजीबद्ध कर लिया है। चोरी गए सामान की कीमत नगदी सहित 22 हजार रुपये आंकी गई।