भाजपा सरकार ने गैस के दामों में बढोत्तरी कर महिलाओं का बजट बिगाड़ा: कुलश्रेष्ठ

शिवपुरी। जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुलश्रेष्ठ ने प्रतिदिन बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पैट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते दामों से प्रत्येक क्षेत्र में महंगाई बढ़ती जा रही किराया भाड़ा बढ़ रहा है। इससे खादयान्न दामों में बढोत्तरी हो रही है। देश में सबसे अधिक बेट म.प्र. में लग रहा इससे डीजल गैस आदि और महंगी हो रही है। 

उसी प्रकार बिजली की दरें अनियमित कटौती तथा अव्यवस्थित मेंटिनेस यदि बिजली खराब हो जाती है तो स्थानीय चाबीघरों को बंद कर दिया गया है। शिकायत के लिए भोपाल फोन करोगे तभी आपकी लाईट ठीक हो सकेगी। जब कहीं सुनवाई होगी लिहाजा उपभोक्ता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्पष्ट है पैट्रोलियम पदार्थो पर दिन प्रतिदिन भाजपा की जन विरोधी सरकार द्वारा बढोत्तरी कर लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। 

वहीं घरेलू गैस पर दामों में बढोत्तरी कर महिलाओं का बजट भी बिगाड़ दिया है। इससे साफ जाहिर होता है यह सरकार जनकी हितैशी नहीं विरोधी है। विरोध दर्ज कराने वाली महिलाओं में श्रीमती ममता शर्मा, पिंकी सैन, शारदा कुशवाह, गुड्डी डांडे, सुल्तान वेगम, शरीना वेगम, श्रीमती अखल, श्रीमती राधा ओझा, ज्योति यादव, पुष्पा वैश्य, सोमवती यादव, भारती कुलश्रेष्ठ, संगीता वशिष्ठ, कृष्णा झा, प्रतिक्षा सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित थी।