
जानकारी के अनुसार इंदार के ग्राम खतौरा में रहने वाले भटनागर पुत्र जोसेफ तिर्की ने अपने 15 वर्षीय पुत्र मोहित तिर्र्की का दाखिला सुरक्षा और उसके भविष्य की चिंताकर नरवर के जवाहर नवोदय विद्यालय में कराया था, लेकिन विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण स्कूल प्रांगण में खेल रहे मोहित का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया।
इस घटना से स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर कर्ई गंभीर सवाल खड़े होना शुरू हो गए है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई गई है बालक की तलाश भी शुरू कर दी है।