
जानकारी के अनुसार सुमन बाई (परिवर्तित नाम)निवासी साकली जिला दतिया विगत 20 जनवरी की रात्रि 11 बजे अपने ढावे पर बैठी हुई थी। उसी समय आरोपी वीरबल पुत्र प्रहलाद धाकड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम डोंगर तहसील कैलारस जिला मुरैना अपना ट्रक लेकर वहां पहुंचा।
ट्रक को ढावे के पास खड़ा कर खाना खाने पहुंचा तभी महिला को अकेला देख उसकी नियत बिगड़ गई और महिला को जबरन पकड़ कर उसे कमरे में ले जाने लगा। तभी वह चीखने लगी आवाज सुनकर ढावे का स्टाफ वहां एकत्रित हो गया और उक्त आरोपी की जमकर पब्लिक कुटाई भी हुई। उसके बाद होटल के संचालिका महिला अपने कर्मचारीयों के साथ उक्त युवक को लेकर थाने पहुॅची जहॉ पुलिस ने आरोपी को गिर तार कर मामला दर्ज कर लिया है।