ठाबे की संचालिका के साथ गंदी हरकत, आरोपी की पब्लिक कुुटाई

बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के तिलातिली पर संचालित राजपूत ढावा की संचालिका के साथ ढावे पर खाना खाने आए एक ट्रक चालक बुरा काम करने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि उक्त आरोपी अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाया और महिला ने उक्त युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सुमन बाई (परिवर्तित नाम)निवासी साकली जिला दतिया विगत 20 जनवरी की रात्रि 11 बजे अपने ढावे पर बैठी हुई थी। उसी समय आरोपी वीरबल पुत्र प्रहलाद धाकड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम डोंगर तहसील कैलारस जिला मुरैना अपना ट्रक लेकर वहां पहुंचा।

ट्रक को ढावे के पास खड़ा कर खाना खाने पहुंचा तभी महिला को अकेला देख उसकी नियत बिगड़ गई और महिला को जबरन पकड़ कर उसे कमरे में ले जाने लगा। तभी वह चीखने लगी आवाज सुनकर ढावे का स्टाफ वहां एकत्रित हो गया और उक्त आरोपी की जमकर पब्लिक कुटाई भी हुई। उसके बाद होटल के संचालिका महिला अपने कर्मचारीयों के साथ उक्त युवक को लेकर थाने पहुॅची जहॉ पुलिस ने आरोपी को गिर तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!