बेटे ने बाप की उंगली काट कर अलग कर दी

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के गणेश गली में निवासरत एक पुत्र ने शराब पीने पर रोकने को लेकर अपने ही पिता की उंगली काट ली। जिससे पिता की उंगली कटकर अलग हो गई। इस बात की शिकायत पिता ने देहात थाने में की। जहॉ पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि रघुवीर पुत्र दिलीप रावत उम्र 58 वर्ष अपने घर पर सो रहा था। तभी रघुवीर का कलयुगी पुत्र अजय शराब के नशे में घुत्त होकर घर आ गया और अपने साथ शराब की बोतल भी ले आया और घर पर सबके सामने शराब पीने लगा। जब रघुवीर ने शराब पीने से मना किया तो पिता-पुत्र का विवाद हो गया।

यह विवाद हाथापाई पर उतर आया। इस मारपीट से छुब्द होकर अजय ने अपने ही पिता की उंगली मुंह सं चबा डाली। इस घटना में रघुवीर की तर्जनी उंगली कटकर अलग हो गई। घायल रघुवीर कटी उंगली को लेकर देहात थाने पहुॅचा। जहॉ पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 294,324 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!