सांसद की समीक्षा बैठक: सब्जी फल एंव मीट मार्केट की डीपीआर 15 दिवस में तैयार करें

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल देर शाम विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में नगर में बनने वाली सब्जी, फल मण्डी और मीट मार्केंट की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा चुकी है। 

नगर पालिका 24 जनवरी तक भूभाटक की नियमानुसार राशि शासन को जमा कराए। इन कार्यो की 20 फरवरी तक डीपीआर तैयार कर 15 दिवस के अंदर निर्माण कार्यों के कन्सल्टेंट हेतु टेण्डर की कार्यवाही करें।

जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधायक श्री राम सिंह यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाहए प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मारव्या, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अनिल शर्मा अन्नी सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

सांसद सिंधिया ने बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की पावर पोइंट प्रिजेन्टेशन के माध्यम से प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में शुरू होने वाले मेडीकल कॉलेज की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान निर्माण एजेंसी ने बताया कि 24 माह में भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। 

सांसद सिंधिया ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि भवन निर्माण के साथ-साथ कॉलेज में रीडर, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्षो के पदो की नियुक्ति तथा चिकित्सा महाविद्यालय के उपयोग में आने वाले उपकरणों एवं सामग्री तथा मेडीकल कॉलेज में कक्षा, शुरू करने हेतु मेडीकल काउन्सिल ऑफ इंडिया एमसीआई से पंजीयन लेने हेतु कार्यवाही कर शासन को प्रस्ताव भेजें। 

उन्होंने एमपी लेण्ड के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य अपूर्ण है उन्हें 15 दिवस के अंदर पूर्ण करें। पूर्ण हो चुके कार्यों पर साईन बोर्ड अवश्य लगाए। उन्होंने सतनवाड़ा में एनपीटीआई सेंटर और एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज की समीक्षा की।

इस दौरान बताया गया कि होस्टल एवं भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की समीक्षा करते हुए सडक़े समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

बैठक में शिवपुरी पोलीटेक्निक में अधोसंरचना एवं फनीर्चर की उपलब्धता, राजीव गांधी विद्युतीकरण योजनाए आदिवासी हाउसए सिंध जलावर्धन योजनाए एनएचआई द्वारा निमार्णाधीन राष्ट्रीय राज्यमार्ग, नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर में निर्मित सडक़ो की प्रगति की समीक्षा कुपोषण की दिशा में जिले में किए जा रहे कार्य आदि की समीक्षा की।