पोहरी क्षेत्र में डकैत रामेश कुशवाह गैंग की आमद, पुलिस की 9 टीमे जंगल में

शिवपुरी। पिछले 1 माह से पोहरी क्षेत्र में कोई डकैत गिरोह होने की खबरें लगातार मिल रही है। इससे इस क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है। बताया जा रहा है कि पोहरी के चकरारा गांव में ग्रामीणो और डकैतों का आमना-सामना भी हो गया था। यह गिरोह किसी वारदात के चक्कर में घूम रहा है। 

पोहरी क्षेत्र हमेशा से ही डकैतों की शरण स्थली रहा है। बड़े डकैत गिरोह पोहरी के जंगलों में लगातार क्षेत्र में ही अपना समय गुजारते हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद क्षेत्र की सीमा से बाहर चले जाते हैं पोहरी क्षेत्र से राजस्थान व चंबल की सीमा लगी हुई हैं।

जिस कारण डकैत वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं पोहरी में इन दिनों मुरैना जिले के जौरा का इनामी डकैत रमेश कुशवाह के गिरोह की दहशत फैली हुई है। जो अपनी पूरी गिरोह के साथ पोहरी क्षेत्र के जंगलो में घूम रहा हैं।

पुलिस ने इस गिरोह की सूचना पर पोहरी एसडीओपी अशोक कुमार घनघौरिया के निर्देशन में 9 टीमे बनाई है। यह 9 टीमें पोहरी क्षेत्र के जंगलो के चप्पे-चप्पे को छान रही है।