
जानकारी के अनुसार देवेन्द्र पुत्र कैलाश रावत उम्र 20 वर्ष निवासी तानपुर शराब पीने का आदी था और कुछ काम नहीं करता था जिससे परेशान होकर पहले पिता ने उसे घर से अलग कर दिया, लेकिन इसके बाद भी देवेन्द्र अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आया और एक वर्ष पूर्व उसने अपनी मोटरसाइकिल भी बेच दी थी। देवेन्द्र की शराब पीने की लत के कारण दो माह पहले उसकी पत्नी अपने मायके चली गई।
बताया जा रहा है कि पति के शराब की लत से परेशान होने के कारण वह वापस नहीं आ रही थी पत्नी वियोग के चलते ही शुक्रवार-शनिवार की दर यानी देवेन्द्र रावत ने शराब के नशे में धुत्त होकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।