कटने जा रही पांच भैसों से भरा पिकअप पकड़ा

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना पुलिस ने कल शाम पिछोर तिराहे से एक लोडिंग में क्रूरता पूर्वक भरी पांच भैंसों को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराया। आरोपी के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 घ सहित 166/192 क, 118 /177 ख के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पिछोर तिराहे से गुजर रहे एक लोडिंग वाहन क्रमांक यूपी 93 एटी 0539 को चैकिंग के दौरान रोक लिया जिसमें तीन भैंस और दो पड़ा निर्र्दयीता पूर्वक भरे हुए थे। 

पुलिस कर्मियों ने भैंसों को परिवहन करने संबंधी दस्तावेज वाहन चालक अ तर पुत्र सत्तार खां निवासी बकरा मंडी झांसी से मांगे तो आरोपी दस्तावेज नहीं दे सका। पुलिस ने उससे स ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उक्त भैंसों को भौंती से झांसी के लिए ले जा रहा है। जहां भैंसों को काटकर उनके मांस को बेचा जाता है। पुलिस ने आरोपी को गिर तार कर भैंसों को मुक्त कराया।  

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!