बागड़ लगाने को लेकर विवाद, लाठीयों से पीटकर युवक की हत्या

शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिजारपुर बागड़ लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की लाठीयों से पीट कर हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बीते रोज रामकुमार पुत्र गुलाब सिंह यादव उम्र 30 वर्ष अपने खेत में बागड़ लगा रहा था। तभी बागड़ रामकुमार ने अरंविद यादव की खेत की मेड़ पर बागड़ लगा दी। जिसको लेकर अरंविद यादव और रामकुमार का विवाद हो गया। 

यह विवाद इतना बढ़ गया कि अरविंद ने अपने साथी राजकुमार और चन्द्रभान को बुला लिया। तीनों ने एक राय होकर रामकुमार को लाठीयों से मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल रामकुमार को लेकर परिजन मायापुर थाने पहुॅचे। जहॉ पुलिस ने तीनों आरोपीयों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

जिला चिकित्सालय में आज उपचार के दौर रामकुमार की मौत हो गई। बताया गया है कि युवक को लाठीयों के प्रहार से सिर में गंभीर चौटे आई थी। जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले में जिला चिकित्सालय से मर्ग डायरी प्राप्त होने का इंतजार कर रही है। पुलिस आज शाम तक हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होने की कह रही है। आरोपी अभी फरार बताए जा रहे है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!