कटने जा रही भैंसों से भरे ट्रक पकड़े, 20 भैंसे भरी थी ठसाठस

शिवपुरी। कोलारस पुलिस ने आज सुबह मानीपुरा और जगतपुर क्षेत्र से गुना की ओर से आ रहे भैंसों से भरे दो ट्रकों को चैकिंग के दौरान पकड़ लिया और ट्रकों के चालकों को भी गिर तार कर भैंसों को मुक्त कराया। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस पुलिस को सूचना प्राप्त हुर्ई कि गुना से दो ट्रक क्रमांक यूपी 80 बीए 9827 और यूपी 80 बीबी 9721 भैंसों को लादकर आगरा के लिए रवाना हो रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गर्ई और दोनों स्थानों पर अलग-अलग चैकिंग लगा दी गई सुबह करीब 10 बजे के लगभग दोनों ट्रकों को चैकिंग के दौरान रोक लिया।

जिसमें क्रूरता पूर्र्वक 20 भैंसें भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रकों के चालक मोह मद रफीक और किशन कोली से भैंस परिवहन करने संबंधी कागजात मांगे तो आरोपी उक्त कागजात उपलब्ध नहीं करा सके। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिर तार कर लिया और ट्रकों को जप्त कर थाने में खड़ा कर लिया। वहीं भैंसों को आजाद करा दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!