
जानकारी के अनुसार पोहरी के बरखेड़ा गांग के भगवान पुत्र कल्ला उम्र 30 वर्ष अपने घर से किसी काम से जा रहा था। तभी उसे किसी बच्चे की रोने की आवाज आयी जिससे बह सकपका गया और उसने देखा तो एक मासूम नाले में रो रहा है। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने डायल 100 को दी। जिसपर थाना प्रभारी बीएल अटेरिया मय दल के मौके पर पहुॅचे और भगवान से बच्चे को लेकर पोहरी आये।
बताया गया है उक्त मासूम पूरी तरह स्वस्थ है और संभवत: किसी कलयुगी मां ने अपना पाप छुपाने के उद्देश्य से उक्त मासूम को नाले में छोड़ दिया। यह नबजात बच्ची का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।