
जानकारी के अनुसार मेनका पत्नी शिशुपाल निवासी कंजवहा थाना खनियांधाना अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी तभी भिंड-भोपाल हाइवे पर बामोरखुर्द नहर की पुलिया पर मोटरसाइकिल अनवेलेंस हो गई जिस कारण महिला बाइक से गिरकर नहर की पुलिया में जा गिरी और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।